BSTC RESULT 2020 out now
BSTC RESULT 2020 out now, check deled/bstc 2020 your result
Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020 : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम एक दो दिनों में जारी हो सकता हैं,

result link – click here

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020: पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर जल्द ही बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। बताया जा रहा है कि नतीजे सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स प्री डीएल एड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके अलावा पंजीयक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर यह सूचना दी है कि प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन जल्द ही उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि 31 अगस्त को राजस्थान के 33 जिलों में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री-डीएलएड 2020 आयोजित की गई थी। परीक्षा में कोविड-19 महामारी से बचाव संबंधी सभी गाइडलाइंस का पालन किया गया था।
राजस्थान बीएसटीसी ( Rajasthan BSTC ) एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो डीएलएड (जनरल/संस्कृत) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है।
राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को फर्जी खबरों से सावधान रहने की हिदायत भी दी गई है।
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा रिजल्ट 2020 कैसे देखें
हर उम्मीदवारों अब यह इंतजार है कि राजस्थान BSTC परिणाम 2020 कब आएगा। आपको बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जारी किया जायेगा। आज हम उम्मीदवारों को राजस्थान BSTC रिजल्ट 2020 देखने के स्टेप बताएंगे। आप इन स्टेप का इस्तेमाल करके आसानी से special BSTC Result 2020 देख सकते है। आप राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2०२० pre deled.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है। इसके अलावा आप हमारे आर्टिकल पर दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपने Rajasthan BSTC Result 2020 देख सकते है।
- रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों सबसे पहले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को बीएसटीसी रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवारों के सामने रिजल्ट पेज खुल जायेगा
- फिर उम्मीदवार रोल नंबर और मोबाइल नंबर में से एक चुनना होगा।
- कोई भी एक ऑप्शन चुनकर सबमिट का बटन दबाना होगा।
- बटन दबाते ही उम्मीदवारों के सामने Pre bstc result 2020 खुल जायेगा। फिर रिजल्ट प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।
राजस्थान बीएसटीसी 2020 काउंसलिंग
बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा। काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिकेशन समय अपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लाने होंगे। जैसे कि योग्यता सर्टिफिकेट, जाति प्रणाम पत्र, कोई भी एक आईडी प्रूफ और इनकम सर्टिफिकेट आदि। बता दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त होने बाद उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज जारी कर दिए जायेंगे।
Examination Name | BSTC Pre (D. El. Ed) Exam 2020 |
Exam Date | 31 August 2020 |
Result Date | *24* September 2020*expected |
Official Website | predeled.com |
BSTC 2020 total seats
BSTC 2019 में 24000 seates थी, जो इस बार बढ़ कर 25 हजार से अधिक होने वाली हैं, सीटों का पता कॉलेजों को संख्या ओर उनकी सीटों की संख्या पर निर्भर हैं, साल BSTC 2020 में राजस्थान में कॉलेज की संख्या 340 के आस – पास हैं, इस जानकारी को अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प पर जरूर शेयर करे,
BSTC RESULT OUT,check result 2020-
Rajasthan BSTC Result 2020, www.predeled.com Rajasthan BSTC 2020 Result Chack [राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2020] राजस्थान प्री डी.एल.एड रिजल्ट 2020, BSTC Ka Result Kab Aayega.
pre bstc 2020 result jaari ho gya hain, aap bstc ka result offical website par jaake bhi dekh skte hai, aap nice photos bhi dekh skte hain result ki, but ye sirf officaal website par kuch deer baad wapas hata liya gyaa, hum apko bstc result link nice de rahe hai, vaha se aap result nikal skte hain,